Posts

Raghavendra Singh

Raghavendr Singh WhatsApp number 9651384213

Raghavendra singh. अपने गांव के प्रति कभी भेदभाव नहीं रखते या अपने कार्य को तन मन धन से पूरा करते हैं अपने ग्राम सभा के प्रति सदैव उच्च विचार ही रखते हैं और अपने दिल में जाति विवाद का भेदभाव नहीं रखते हैं सब लोगों को एक ही नजर से देखते हैं यह किसी भी व्यक्ति के सुख-दुख के प्रति कोई भी कार्य के प्रति समर्पण करना पड़ते सदैव तत्पर रहते हैं यह सभी देशवासियों से अनुरोध करते हैं कि आपस में सभी लोग भाईचारे का संबंध बनाए रखें अपने देश को उन्नति की ओर ले जाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं राघवेंद्र सिंह आरडी समाज व देश के प्रति सब कुछ समर्पण करना पड़े तो यह समर्पण करने को तैयार रहते हैं यदि अपने गांव जिला मैं किसी की कार्य पढ़ने पर तत्पर्य खड़ा रहते हैं इन्हें यह भी कहने में कोई संदेह नहीं है यह गरीबों के लिए मसीहा के तरह कार्य करते हैंRaghvendra Singh Rd

यूपी सरकार को झटका: पंचायत चुनाव में आरक्षण की व्यवस्था को अंतिम रूप देने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक*

मऊ : परदहा ब्लाक ग्राम सभा रकौली में जो की बहुत दिनों से राम जी किराना स्टोर के पास एक नाली टूटा था नाली टूट जाने के कारण नाली का पानी रोड पर आता था रोड पर पानी आने से सभी आने-जाने व्यक्तियों को हो रहा था दिक्कत मगर कोई भी नाली बनवाने के लिए आगे नहीं आ रहा था प्रधान सिगरेटरी तथा सरकार भी इस समस्या को दूर नहीं कर रही थी इस समस्या को दूर करने के लिए एक ग्राम सभा रकौली का ही प्रधान पद के युवा प्रत्याशी अश्वनी सिंह कल्लू भैया आगे आए और नाली बनवा कर समस्या को दूर किए अपने ग्राम सभा रकौली में हर जगह दुख-सुख पर सबसे आगे पहुंचे रहते हैं अश्वनी सिंह कल्लू

Happy birthday Manish Gupta

आज की छवि आदरणीय श्रीमान 🙏सरकार 🙏राजा भैया की

Raghvendra Singh Rd

श्री राजपूत करणी सेना मऊ की बैठक श्री सीताराम इंटर कॉलेज रणवीरपुर मऊ में अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह रक्षक श्री प्रभुनाथ सिंह की की अध्यक्ष में हुई जिसमें महाराणा प्रताप की जयंती तथा संगठन बिस्तर पर चर्चा परिचय हुई जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी गठ मौजूद रहे तथा सभी लोगों ने महाराणा प्रताप जयंती एवं उनकी प्रतिमा लगाने पर चर्चा हुई सभी उपस्थित साथी एवं कार्यकर्ता गण ने इसका समर्थन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सुनील सिंह जी ने कहा कि संगठन को हम सब मिलकर ऊंचाई तक पहुंचाएंगे तथा मेजर श्री रामाकांत सिंह जी ने इसका भरपूर समर्थन किया कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ जिला महामंत्री श्री रितेश सिंह जी जिला उपाध्यक्ष कौशल सिंह जी जिला महामंत्री हरिकेश सिंह जी जिला मंत्री अभिषेक सिंह परदहा ब्लाक अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह प्रिंस सिंह विशाल सिंह हिमांशु सिंह शंभू सिंह प्रियांशु सिंह उपेंद्र सिंह सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद है तथा कुछ नए कार्यकर्ता भी बने जिसमें ब्लॉक मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह (आरडी) मनीष सिंह जिला सचिव आशुतोष सिंह जिला मंत्री संजय सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष चतुर्भुज सिंह ब्लॉक संगठन मंत्री अमित सिंह जिला सचिव शंभू दयाल सिंह जिला संगठन मंत्री आर्यन सिंह विधानसभा मीडिया सेल का भार दिया गया

आज एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सामिल हुआ गया, व् युवा साथियों से मिलना हुआ। सुबोध सिंह (राणा भैया) जिलाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (मऊ)

मऊ० आज हम बात करते हैं राघवेंद्र सिंह आरडी के बारे में राघवेंद्र सिंह आरडी एक युवा है इनका उम्र 20 वर्ष बताया जाता है मऊ जिला ग्रामसभा रकौली के रहने वाले हैं

मऊ सदर l स्थानीय तहसील क्षेत्र के बहरीपुर निवासी कुवंर आदित्य प्रताप सिंह (मोनू) बने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी जनपद मऊ के उपाध्यक्ष !!!! जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुवंर रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए प्रदेश के सभी जनपदो में संगठन को मजबूत करने में जुटे है इसी कड़ी में रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के निर्देश पर जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष रामप्यारे सिंह ने कुवंर आदित्य प्रताप सिंह (मोनू) को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी जनपद मऊ का उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किये इस अवसर पर कुवंर आदित्य प्रताप सिंह (मोनू) ने जिलाध्यक्ष रामप्यारे सिंह व उपस्थित सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सभी मित्रों को एक साथ एक होकर काम करना है पार्टी के कार्यकर्ता हो या कोई आम आदमी हो या किसी वर्ग का हो सबको साथ लेकर चला जायेगा पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए जन जन तक पार्टी की नितियो को पहुंचाने का कार्य किया जायेगा और 2022 में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार बनाने में हर संभव प्रयास किया जयेगा और सरकार राज लाया जायेगा इस मौके पर उपस्थित चंदन तिवारी अंकित तिवारी राजा तिवारी यशवर्धन सिंह जसू सौरभ सिंह विशाल सिंह शिवम सिंह अंकित सिंह राघवेंद्र सिंह Rd राजकुमार यादव राजन शर्मा संजित कुमार अंग्रेज रावत अनमोल कुमार गोलू अमन खरवार गोलू गोड़ मखन्चू राजभर भोला राजभर शशी राजभर आदी लोग उपस्थित रहे

Rd